बलौदा बाजार: जिला मुख्यालय के गार्डन चौक पर शिव सैनिकों ने रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान शिव सैनिकों ने बीजेपी सरकार और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ नारे लगाते हुए पुतला दहन किया. इस दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने शिव सैनिकों से पुतले को छिनने की कोशिश की, लेकिन शिव सैनिकों ने पुतले को आग के हवाले कर दिया.
महंगाई के खिलाफ शिव सैनिकों का प्रदर्शन, फूंका पुतला
शिवसेना के जिला अध्यक्ष संतोष यदु ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बढ़ती मंहगाई पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. संतोष यदु ने कहा कि केंद्र सरकार मंहगाई को कंट्रोल करने में विफल हो गई है.
रसोई गैस के दाम में 144 रुपये की बढ़ोतरी
शिवसेना के जिला अध्यक्ष संतोष यदु ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बढ़ती मंहगाई पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. संतोष यदु ने कहा कि केंद्र सरकार मंहगाई को कंट्रोल करने में विफल हो गई है. महंगाई बढ़ने से आम जनता खासे परेशान है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने गरीबों के मुंह से निवाला छिना है. लोग पहले ही नोटबंदी और जीएसटी से परेशान थे, अब महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को रसोई गैस के दाम में 144 रुपये की वृद्धि की है.