छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: शकुंतला साहू ने किया कसडोल-चिचपोल मुख्य मार्ग का भूमिपूजन - कसडोल विधायक शकुंतला साहू

संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने मंगलवार को कसडोल-चिचपोल मुख्य मार्ग निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. सालो से जर्जर पड़े इस मुख्य मार्ग के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी.

shakuntala sahu did bhoomipujan
भूमिपूजन करती शकुंतला साहू

By

Published : Feb 3, 2021, 2:30 AM IST

बलौदाबाजार: कसडोल-चिचपोल मुख्य मार्ग की जर्जर हालत को ETV भारत ने खबर दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद इस मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति मिल गई है. लोक निर्माण विभाग 9 करोड़ 34 लाख रुपयों की लागत से कसडोल-चिचपोल मार्ग का निर्माण कराएगा. मंगलवार को संसदीय सचिव और कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया.

शकुंतला साहू ने किया भूमिपूजन

शकुंतला साहू मंगलवार को कसडोल नगर के एकदिवसीय प्रवास पर रहीं. वे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में शामिल हुई. उन्होंने कसडोल-चिचपोल मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया.

पढ़ें:बलौदाबाजार: कसडोल-चिचपोल मार्ग बदहाल, आवागमन में हो रही परेशानी

कसडोल चिचपोल मुख्य मार्ग निर्माण में निर्माण में कुल 9 करोड़ 34 लाख रुपयों की लागत आई है. भूमिपूजन हो जाने से क्षेत्रवासियों का सालो पुराना सपना साकार हो जाएगा. अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व वन मंत्री और कसडोल विधनसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. कन्हैयालाल शर्मा का पैतृक गांव चिचपोल है. उन्होंने इस मुख्य मार्ग का निर्माण कराया था. लेकिन उनके निधन के बाद इस मुख्य मार्ग की किसी ने भी सुध नहीं ली. नतीजतन यह मुख्य मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.

लोगों को मिलेगी राहत

इस मार्ग में भारी वाहनों के कारण उड़ने वाली धूल से लोग खासे परेशान थे. लोगों का इस मुख्य मार्ग में चलना दूभर हो गया है. जबकि इसी मुख्य मार्ग में कसडोल विकासखण्ड का इकलौता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और महाविद्यालय स्थित है. जहां हर दिन लोगों का आना जाना लगा रहता है. इस मुख्य मार्ग के निर्माण हो जाने से आने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details