छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में लॉकडाउन का दूसरा दिन,प्रशासन सख्त - बलौदाबाजार न्यूज

बलौदाबाजार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण रविवार शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन कर दिया है. जिले में सोमवार को लॉकडाउन का दूसरा दिन रहा. इस दौरान सभी दुकानें और ऑफिस बंद रहे.

balodabazar lockdown
लॉकडाउन का दूसरा दिन

By

Published : Apr 12, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 3:22 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण रविवार शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन कर दिया है. जिले में सोमवार को लॉकडाउन का दूसरा दिन रहा. इस दौरान सभी दुकानें और ऑफिस बंद रहे.मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानों और कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जिले की सभी सीमाओं को सील कर आने-जाने वालों पर पाबंदी लगाई गई है.

बलौदाबाजार में लॉकडाउन

घर पर ही रहने की कर रहे अपील

बलौदाबाजार जिले में लॉकडाउन के दौरान सभी जगह सन्नाटा पसर गया है. नगर-शहर-गांव कही भी लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. यही कारण है कि इस बार लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति बेवजह बाहर घूमते नजर नहीं आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन का पूरा अपडेट

जिले के सीमाओं की किया गया सील

गिधौरी थाना क्षेत्र से जांजगीर-चंपा जिले की सीमायें लगी हुई है. अभी दोनों जिले में सिर्फ बलौदाबाजार जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके चलते जांजगीर-चंपा जिले में आवाजाही हो रही है. कुछ लोग बलौदाबाजार जिले में भी आ रहे थे, लेकिन पुलिस की टीम ने रास्तो पर नाकाबंदी कर उन्हें वापस भेज रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि सिर्फ इमरजेंसी केसेस में ही लोगो को एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने की अनुमति दी जा रही है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details