बलौदाबाजार:रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. पटवारी भूमिका रानी कन्नौजे ग्राम केशला में पदस्थ है. ऋण पुस्तिका और नामान्तरण के एवज में रिश्वत लेने की गंभीर शिकायत पर भाटापारा एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. रिश्वत लेते हुए पटवारी की फोटो सोशल मीडिया में वायरल है.
पटवारी के घुस लेने की फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली. जिसपर भाटापारा एसडीएम इंदिरा देवहारी ने पटवारी से जवाब से मांगा. एसडीएम ने बताया कि सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है. फिलहाल, भूमिका रानी कन्नौजे का अतिरिक्त प्रभार पटवारी धीरज पैकरा को दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि निलंबित पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय भाटापारा होगा.