छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेने की आरोपी पटवारी को SDM ने किया निलंबित - बलौदाबाजार न्यूज

बलौदाबाजार में पटवारी भूमिका रानी कन्नौजे को रिश्वत लेने के आरोप में SDM ने निलंबित कर दिया है. रिश्वत लेते हुए पटवारी की फोटो सोशल मीडिया में वायरल है.

SDM suspended Patwari
पटवारी की वायरल फोटो

By

Published : Mar 23, 2021, 7:41 PM IST

बलौदाबाजार:रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है. पटवारी भूमिका रानी कन्नौजे ग्राम केशला में पदस्थ है. ऋण पुस्तिका और नामान्तरण के एवज में रिश्वत लेने की गंभीर शिकायत पर भाटापारा एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. रिश्वत लेते हुए पटवारी की फोटो सोशल मीडिया में वायरल है.

पटवारी के घुस लेने की फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली. जिसपर भाटापारा एसडीएम इंदिरा देवहारी ने पटवारी से जवाब से मांगा. एसडीएम ने बताया कि सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है. फिलहाल, भूमिका रानी कन्नौजे का अतिरिक्त प्रभार पटवारी धीरज पैकरा को दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि निलंबित पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय भाटापारा होगा.

बड़ा खुलासा: 119 नाबालिग बच्चों ने मंगाए ऑनलाइन बटनदार चाकू

पहले भी कई बार मिल चुकी है शिकायत

ग्राम केशला के पटवारी की शिकायत लगातार आ रही थी. लेकिन पुख्ता सबूत न होने के चलते पटवारी बचती रही. पहले भी कई बार पटवारी पर नक्शा-खसरा निकालने और ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर घुस लेने के आरोप लगते रहे हैं. फोटो वायरल होने के बाद एसडीएम ने इसकी जांच करवाई और पटवारी को सस्पेंड कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details