बलौदाबाजारः लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बलौदाबाजार में गलत फायदा उठाने वाले व्यवसायी के किराना दुकान को सील कर दिया गया. शिकायत मिली थी कि बस स्टैंड पर स्थित अंजू किराना स्टोर्स का संचालक पूरनलाल माधवानी तंबाकू युक्त गुटखा और नशीले पदार्थ बेच रहा था. सूचना मिलने पर एसडीएम लवीना पांडेय के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई की गई. टीम ने मौके से तीन बोरा गुटखा और अन्य नशीला पदार्थ जब्त किया है.
बलौदाबाजार: किराना दुकान सील, नशीला पदार्थ बेचने का आरोप - SDM sealed Tobacco product selling shop
बलौदाबाजार में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद धड़ल्ले से तंबाकू युक्त गुटखा और नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में किराना दुकान को एसडीएम ने सील कर दिया.
कोरोना महामारी के मद्देनजर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने एसडीएम लवीना पांडेय को तमाम नियम-कायदों का पालन सुनिश्चित कराने की पूरी जिम्मेदारी सौंपी है. एसडीएम लवीना पाण्डेय को सोमवार सुबह दुकान के खिलाफ शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि दुकान से किराना सामान से ज्यादा गुटखा-पाउच बेचा जा रहा है. जिसके बाद लवीना पांडेय नगरपालिका और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ दुकान की जांच करने पहुंचीं. जांच में शिकायत को सही पाया गया. दुकान में कई और नशीले पदार्थ मिले. फिलहाल दुकान मालिक पूरनलाल माधवानी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और दुकान को सील कर दिया गया है.