छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा के दौरे पर पहुंचे मंत्री प्रेमसाय सिंह, कार्यकर्ताओं को दी जीत की बधाई - प्रेमसाय सिंह टेकाम

मंत्री प्रेमसाय सिंह एक दिन के प्रवास पर भाटापारा पहुंचे. मंत्री ने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

School Education Minister Premsaye Singh in arrives in Bhatapara
मंत्री प्रेमसाय सिंह

By

Published : Jan 7, 2020, 7:22 PM IST

बलौदाबाजार:प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम टिकुलिया गांव स्थित डीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंचे. मंत्री प्रेमसाय ने प्रदेश के 34 लाख बच्चों के लिए शिक्षा रणनीति के बारे में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई के लिए नीति बना रही है बल्कि बच्चों के हर तरह के विकास के लिए नीतियां भी बना रही है और उसका संचालन भी कर रही है.

कार्यकर्ताओं को दी बधाई
मंत्री ने नगर पालिका में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. प्रेमसाय सिंह आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश ध्रुव प्रदेश के घर पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस वार्ता की. इसके बाद वे सिंगारपुर गांव स्थित मावली माता के प्राचीन मंदिर गए जहां उन्होंने माता के दर्शन कर आर्शीवाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details