बलौदाबाजार: कृमि टैबलेट खाने से स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. दरअसल छत्तीसगढ़ शासन की ओर से विशेष अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जा रही है. इसके तहत बिलाईगढ़ के बिसनपुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों को कृमि की दवाई खिलाई गई. दवाई खाते ही शासकीय प्राथमिक शाला के 11 बच्चों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की परेशानी होने लगी. बच्चों की हालत को देखते हुए सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
वहीं प्राथमिक शाला बिसनपुर के प्रधानपाठक देविका रानी साहू का कहना है कि शायद टेबलेट खाने के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. इसलिए उन सभी बच्चों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है.