बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के स्कूल की ये बेहतरीन तस्वीर बलौदा बाजार जिले के परसापाली गांव से सामने आई है. खेल-खेल में बच्चों को अक्षरज्ञान देकर शिक्षित किया जा रहा है. भले ही प्रदेश से हमें ऐसी तस्वीरें कम देखने को मिलें लेकिन जब भी मिलती हैं सुकून से भर देती हैं.ऐसे में जब सरकारी स्कूल के शिक्षक ही अपने बच्चों को पढ़ने निजी स्कूलों में भेज रहे हैं. परसापाली गांव का ये स्कूल, यहां पढ़ने वाले बच्चे और पढ़ाने वाले शिक्षक मिसाल की तरह हैं. यहां के शिक्षक भी बच्चों को कुछ ऐसे पढ़ा रहे हैं, जैसे विज्ञान, गणित कोई विषय नहीं खेल का नाम हो. आप भी सुनिए.
परसापाली गांव के सरकारी में बड़े प्राइवेट स्कूलों से जैसी सुविधाएं तो नहीं है, लेकिन जितनी है उतनी शायद ही किसी सरकारी स्कूलों में होगी. कम सुविधाओं में भी यहां के शिक्षक बच्चों को हर विषय का बेहतर ज्ञान दे रहे हैं. पढ़ाई के साथ यहां बच्चों में नेतृत्व क्षमता और कम्युनिकेशन स्किल डेवलप करने के लिए शिक्षक तरह-तरह की कोशिश करते हैं.