छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरपंचों को नहीं मिला 3 साल का मानदेय, कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत - बलौदाबाजार

सरपंच संघ के पदाधिकारी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे. सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने सरपंचों की मानदेय राशि देने का आवेदन दिया.

3 साल से नहीं मिला सरपंचो को मानदेय

By

Published : Nov 20, 2019, 7:21 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 7:40 AM IST

बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के सरपंच संघ के पदाधिकारी मंगलवार को अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर और जिला पंचायत CEO को सरपंचों की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही 14 वें वित्त की राशि के आवंटन के लिए निवेदन किया.

3 साल से अटका पड़ा है सरपंचो का मानदेय

सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने सरपंचों की मानदेय राशि देने का आवेदन दिया.

14 वें वित्त की नहीं मिली राशि

उन्होंने बताया कि 'गांव स्तर की छोटी-छोटी मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए कई प्रकार के काम बरसात के दिनों में करा चुके हैं. लेकिन एक साल बाद भी मूलभूत और 14 वें वित्त की राशि नहीं मिल सकी है. साथ ही पांच साल में सिर्फ दो साल का ही मानदेय सरपंचों को मिला है'.

पढ़ें :जिला अस्पताल में दिया गया बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम का प्रशिक्षण

जल्द मिल जाएगा मानदेय

मामले में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार से अभी मूलभूत और 14 वें वित्त का आवंटन नहीं हुआ है. इस वजह से अभी आवंटन नहीं किया जा सकता लेकिन मानदेय एक या दो दिन में सरपंचों को मिल जाएगा.

Last Updated : Nov 20, 2019, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details