छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अफवाहों का मायाजाल: कोरोना से बचने के लिए अब टोटके का सहारा लेने लगे हैं ग्रामीण - टोटके का सहारा

बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पवनी में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग घरों के बाहर गोबर से रेखा खींच रहे है.

rumors-regarding-corona-virus-in-bilaigarh-of-balodabazar
अफवाहों का मायाजाल

By

Published : Mar 25, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 11:53 PM IST

बिलाईगढ़/बलौदाबाजार: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है, वहीं इसे लेकर कई अफवाहों ने भी पैर पसार लिया है.

कोरोना से बचने के लिए अब टोटके का सहारा लेने लगे हैं ग्रामीण

इसी अफवाहों के बीच बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पवनी के अधिकांश घरों के बाहर लोग गोबर से रेखा खींच रहे हैं और दरवाजे पर नीम की टहनियां और नींबू-मिर्च लटका रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस घर में प्रवेश न कर सके.

एक तरफ बलौदाबाजार जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि अपने घर पर रहें और सुरक्षित रहे. किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, लेकिन पवनी गांव के लोग अफवाहों के चलते घर के बाहर गोबर से रेखा खींच रहे हैं.

'घर में रहें और सुरक्षित रहें'

कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह एक अफवाह मात्र है. कुछ का कहना है कि यह लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है. वहीं इस संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरेश खूंटे से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा 'इन सब टोटकों से कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता हैं. सभी अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें'.

Last Updated : Mar 25, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details