बलौदाबाजार:भाटापारा के भारतमाता जयस्तंभ चौक से कोरोना रोकथाम और जन जागरूकता अभियान ‘रोको अउ टोको’ की शुरुआत शनिवार से हो गई. भाटापारा एसडीएम इंदिरा देवहारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया. यूनिसेफ छत्तीसगढ़ (UNICEF Chhattisgarh) और मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स (Media Collective for Child Rights) के संयुक्त तत्वाधान में अभियान की शुरुआत की गई.
बलौदाबाजार में दो महीने चलेगा अभियान
जून से जुलाई महीने तक तीन महीनों तक यह अभियान सतत रूप से पूरे बलौदाबाजार जिले मे जारी रहेगा. दो महीने के लंबे अभियान के दौरान यह प्रचार वाहन जिलें के बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल, बिलाईगढ़ ब्लॉक मुख्यालयों में घूमेंगे. साथ ही विभिन्न नगरों और गांवों के वार्डों में युवा स्वयं सेवक एवं संस्था के सदस्य कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करेंगे. वे शहरों में झुग्गियों,अपार्टमेंटों, बाजारों, होटलों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों और चैराहों पर जाकर लोगों को कोविड व्यवहारों के बारे में शिक्षित करेंगे. कोरोना गाइडलाइन नियमों के पालन के लिए आम लोगों को प्रेरित करेंगे.