छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा में ‘रोको अउ टोको’ अभियान शुरू, एसडीएम ने हरी झंडी दिखा किया आगाज

कोरोना रोकथाम और जन जागरूकता अभियान ‘रोको अउ टोको’ अभियान की शुरुआत शनिवार से भाटापारा में हो गई. शहर के भारतमाता जयस्तंभ चैक से भाटापारा एसडीएम इंदिरा देवहारी (Bhatapara SDM Indira Deohari) ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया.

By

Published : Jun 5, 2021, 11:03 PM IST

Roko au toko campaign started in Bhatapara
भाटापारा में रोको अउ टोको अभियान शुरू

बलौदाबाजार:भाटापारा के भारतमाता जयस्तंभ चौक से कोरोना रोकथाम और जन जागरूकता अभियान ‘रोको अउ टोको’ की शुरुआत शनिवार से हो गई. भाटापारा एसडीएम इंदिरा देवहारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया. यूनिसेफ छत्तीसगढ़ (UNICEF Chhattisgarh) और मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स (Media Collective for Child Rights) के संयुक्त तत्वाधान में अभियान की शुरुआत की गई.

बलौदाबाजार में दो महीने चलेगा अभियान

जून से जुलाई महीने तक तीन महीनों तक यह अभियान सतत रूप से पूरे बलौदाबाजार जिले मे जारी रहेगा. दो महीने के लंबे अभियान के दौरान यह प्रचार वाहन जिलें के बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल, बिलाईगढ़ ब्लॉक मुख्यालयों में घूमेंगे. साथ ही विभिन्न नगरों और गांवों के वार्डों में युवा स्वयं सेवक एवं संस्था के सदस्य कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करेंगे. वे शहरों में झुग्गियों,अपार्टमेंटों, बाजारों, होटलों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों और चैराहों पर जाकर लोगों को कोविड व्यवहारों के बारे में शिक्षित करेंगे. कोरोना गाइडलाइन नियमों के पालन के लिए आम लोगों को प्रेरित करेंगे.

लंदन डिजाइन प्रदर्शनी: छत्तीसगढ़ की वन नीति की लंदन में सराहना, इंडियन पवेलियन की स्पॉन्सर है भूपेश सरकार

मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस का बताएंगे महत्व

जागरूकता अभियान के अंतर्गत इन व्यवहारों में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी छह फीट रखना, साबुन से हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचने के लिए जागरूक करेंगे. साथ ही सभी युवाओं से कोरोना टीकाकरण करने का आग्रह करेंगे. संस्था के स्वयं सेवक लॉकडाउन दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए नागरिकों से भी अपील करेंगे. कार्यक्रम के आयोजक अरूण बंटी छाबड़ा ने बताया कि देश के नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि, इस महामारी और विपदा के समय मे कोरोना गाइडलाइन सहित टीकाकरण अभियान में प्रशासन और शासन का सहयोग करें. जिले में इस अभियान का समन्वय और नेतृत्व एमसीसीआर के वरिष्ठ सदस्य अरुण बंटी छाबड़ा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details