छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोजगार मेले में 85 लोगों का इंटरव्यू के बाद हुआ प्रारंभिक चयन - Balodabazar Rojgar Mela

बलौदाबाजार में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसका लाभ उठाने के लिए 280 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया है. जिनमें से 85 लोगों को निजी क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं ने प्रारंभिक तौर पर चयन किया है.

Balodabazar Rojgar Mela
रोजगार मेला का आयोजन

By

Published : Mar 16, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 4:22 PM IST

बलौदाबाजारः जिला मुख्यालय के नगर भवन में रोजगार मेला आयोजित किया गया. रोजगार मेले को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला. मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय एवं कौशल विकास प्राधिकरण की ओर से किया गया. कौशल विकास योजनाओं से प्रशिक्षित और दूसरे योग्य युवाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में 280 युवक-युवती शामिल हुए थे. आवेदकों का निजी क्षेत्र के 11 संस्थाओं ने भर्ती के लिए इंटरव्यू लिया. जिसके बाद 85 लोगों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया. जिसका लिखित और कौशल परीक्षा के बाद अंतिम चयन किया जायेगा. मेले में ICICI बैंक रायपुर, नव किसान बॉयो प्लांटेक बिलासपुर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस रायपुर, एकुरेट होम एवं हेल्थ केयर सर्विसेस रायपुर, ओमदराई मार्चेडिस रायपुर, संध्या फयूल्स बलौदाबाजार, शिवनाथ जाइका आटो बलौदाबाजार, एसबीआई लाइफ इन्सुरेंस बलौदाबाजार, अग्रवाल फयूल्स बलौदाबाजार, महिन्द्रा ट्रेक्टर्स बलौदाबाजार एवं तिरूपती ज्वेलर्स बलौदाबाजार के चयनकर्ताओं ने आवेदकों का इंटरव्यू लिया.

कोविड-19 नियमों का हुआ पालन

जिले में रोजगार मेला कोविड-19 की दिशा निर्देशों के तहत आयोजित किया गया. लोगों को लाइवलीहुड प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, मुख्यमंत्री विकास योजना केन्द्रों में संचालित कौशल विकास योजना की जानकारी दी की गई. जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, खादी विभाग, जिला अत्यावयवसायी एवं लीड बैंक के अधिकारियों ने स्वरोजगार योजना के तहत अनुदान योजनाओं की जानकारी दी. जनसंपर्क विभाग की ओर से विभिन्न विभागों के योजनाओं के साथ फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

कोरिया: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का हुआ आयोजन

17 मार्च होगा अगला मेला

जिले में अगला सह रोजगार मेला का आयोजन सकरी बलौदाबाजार आईटीआई में 17 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा. जिसके बाद 19 मार्च को शासकीय आईटीआई कसडोल में, 24 मार्च को शासकीय आईटीआई सिमगा में आयोजित किया जाएगा. महिलाओं के लिए 26 मार्च को नगर भवन बलौदाबाजार में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. मेले का समय 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. इच्छुक आवेदक समय और स्थान पर उपस्थित होकर रोजगार का लाभ ले सकते हैं.

Last Updated : Mar 17, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details