छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, कोरोना के 51 नए मरीजों की हुई पहचान - Road safety committee meeting baloda bazar

कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के बीच सड़क सुरक्षा समिति की जिला स्तरीय बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में रखी गई है, जबकि 3 सितंबर को जिले में 51 नए मरीजों की पहचान की गई है. यह आंकड़ा बढ़कर 1 हजार 019 तक पहुंच गया है.

Road safety committee meeting in baloda bazar
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

By

Published : Sep 4, 2020, 12:54 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. ऐसे में सड़क सुरक्षा समिति की जिला स्तरीय बैठक रखी गई है, जबकि कलेक्ट्रेट में कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 2 दिनों से कलेक्टर खुद भी घर पर रहकर काम कर रहे हैं. इसी कारण यह बैठक जिला पंचायत में रखी गई.

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य गुहाराम अजगले करेंगे. पहले यह बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में होना प्रस्तावित था. कई कारणों से यह बैठक अब जिला पंचायत सभाकक्ष में करना सुनिश्चित किया गया है. बैठक में सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न उपायों और सड़क जागरूकता के संबंध में जनप्रतिनिधियों और स्टेक होल्डरों के साथ विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा.

लोकसभा सदस्य गुहाराम अजगले

पढ़ें :'गांधी परिवार ही करे कांग्रेस का नेतृत्व, केरल मॉडल से हारेगी भाजपा'

जिला पंचायत में सुरक्षा समिति की बैठक

जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है, इसे देखते हुए ज्यादातर काम और बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही है, लेकिन सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत में रखी गई है, ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर कार्यालय में बैठक रखने का क्या औचित्य है, जबकि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और कलेक्ट्रेट के भी कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के पार

3 सितंबर तक बलौदाबाजार में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है. यह आंकड़ा बढ़कर 1 हजार 019 तक पहुंच गया है. जिले में कोरोना के 51 नए मरीजों की पहचान हुई है, जो कि एक दिन में मिले मरीजों की अब तक की बड़ी संख्या है. बता दें कि कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कलेक्टर को उनके बंगले में ही आइसोलेट किया गया है. उनका होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details