बलौदा बाजार: हर रोज भ्रष्टाचार के कई मामले देखने सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला भाटापारा विधानसभा के सिमगा ब्लॉक में सामने आया है. सिमगा से बछेरा गांव को जोड़ने वाली 2 किलोमीटर लंबी डामर की सड़क का निर्माण 2018-19 में 80 लाख की लागत से कराया गया था.
दो गांव को जोड़ने के लिए एक पुल का भी निर्माण किया गया था, जो इतना घटिया था कि पहली बारिश भी नहीं झेल पाया. नवनिर्मित पुल भी पानी की धार में बह गया, जिससे सड़क दो हिस्सों में बंट गई हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन यह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. सड़क निर्माण में भी ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया, जो अभी से उखड़ रही है.
टूटे पुल और सड़क बन गई मुसीबत