छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: बाइक और कार के बीच टक्कर, एक की हालत गंभीर - बलौदाबाजार न्यूज

बलौदाबाजार जिले में फिर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ग्राम सेल के पास बाइक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार 3 लोगों को चोटें आई है. जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. शनिवार को भी इसी मार्ग में एक सड़क दुर्घटना हुई थी. जिसमें एक पुलिसवाले की मौत हो गई थी.

road accident in Balodabazar
बाइक और कार में टक्कर

By

Published : Feb 21, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 11:03 PM IST

बलौदाबाजार:ग्राम सेल के पास कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. बाइक में 3 लोग सवार थे, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहा व्यक्ति शीशा तोड़ते हुए कार में फंस गया. कसडोल पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.

बाइक और कार के बीच टक्कर

बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. घायल व्यक्ति को 108 की मदद से गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल भेजा गया है. शनिवार को भी इस मार्ग में एक सड़क दुर्घटना हुई थी. जिसमें एक पुलिसवाले की मौत हो गई थी.

बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, एक पुलिसवाले की मौत

कार के शीशे में फंस गया बाइक सवार

गिधौरी से कसडोल की ओर जा रहा बाइक बेकाबू होकर कार से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार तीनों लोगो को गंभीर चोटें आई है. बाइक सवार में से एक व्यक्ति कार के सामने शीशे में बुरी तरह फंस गया था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. हादसे के कारण आधे घंटे तक तक लंबा जाम भी लगा रहा.

Last Updated : Feb 21, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details