बलौदाबाजार:ग्राम सेल के पास कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. बाइक में 3 लोग सवार थे, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहा व्यक्ति शीशा तोड़ते हुए कार में फंस गया. कसडोल पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.
बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. घायल व्यक्ति को 108 की मदद से गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल भेजा गया है. शनिवार को भी इस मार्ग में एक सड़क दुर्घटना हुई थी. जिसमें एक पुलिसवाले की मौत हो गई थी.