छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Road Accident In Balodabazar: मां को बस में बिठाकर दोस्त के साथ लौट रहा था युवक, गिधौरी बस स्टैंड पर ट्रेलर ने कुचला

Road Accident In Balodabazar भीड़ भाड़ वाले इलाकों में तेज रफ्तार गाड़ियां न केवल हादसों को न्योता देती हैं, बल्कि राहगीरों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा मंगलवार को गिधौरी बस स्टैंड पर हुआ. ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई.

Road Accident In Balodabazar
ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

By

Published : Jul 4, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 10:15 PM IST

बलौदाबाजार:गिधौरी के बस स्टैंड पर मंगलवार को ट्रेलर की चपेट में आने से 22 साल के रमेश गोड की जान चली गई. रमेश ही बाइक चला रहा था, वहीं उसका दोस्त रतिराम धनवार पीछे बैठा था. हादसे में रतिराम भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची गिधौरी पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जांजगीर चांपा से लौट रहा था रमेश गोड:रतिराम धनवार पिता गुहाराम धनवार (25) भुसड़ीपाली अपने मित्र रमेश गोड निवासी नवागांव के साथ अपनी मां को ग्राम पकरिया जिला जांजगीर चांपा से वापस लेने गया था. घायल की मां किसी काम से ग्राम पकरिया गई हुई थी, जिसे बलौदाबाजार की बस पर बैठाकर रमेश और रतिराम अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान गिधौरी बस स्टैंड पर काल बनकर ट्रेलर आ गया और बाइक के अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में घटनास्थल पर ही बाइक चालक रमेश गोड की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा रतिराम धनवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

Korba Road Accident: सड़क हादसों से दहल उठा कोरबा, दो अलग अलग दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत
Road Accident in Balrampur: सेमरसोत जंगल में मिनी ट्रक और कार की टक्कर, 4 घायल
kawardha Road accident: ऐसा सड़क हादसा कि युवक के हो गए तीन टुकड़े

घटना के बाद जाम हो गई गिधौरी मेन रोड:अचानक हुए हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए बलौदाबाजार से गिधौरी मुख्य मार्ग जाम हो गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गिधौरी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर को अपने कब्जे में कर लिया.



अक्सर इस स्थान पर होता है हादसा:गिधौरी का बस स्टैंड संकरा है साथ ही गाड़ियों की स्पीड कम करने के लिए यहा ब्रेकर भी नहीं हैं. यहां ट्रेलर और बड़ी गाड़ियों का पहिया स्पीड में चलता है, जिसकी वजह से यहां लगातार सड़क हादसे होते रहते हैं. पिछले 1 महीने में यहां चार से पांच बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके गिधौरी पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही. गिधौरी पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सड़क हादसों को कम करने को लेकर एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.

Last Updated : Jul 4, 2023, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details