बलौदाबाजार: बलौदाबाजार की सड़कें हादसों की गवाह बनती जा रही है. यहां रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पलारी में एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. यात्रियों से भरी बस एक नाले में जा गिरी. जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. सभी घायल यात्रियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने की घायलों की मदद:बलौदाबाजार बस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की है. करीब 6 यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह , पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ घायलों की मदद की.
"यात्री बस गिरौदपुरी से बलौदाबाजार जा रही थी. इसी दौरान पुल के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस सीधे नाले में जा घुसी. घटना शाम 4:30 बजे की बतायी जा रही है. वही घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है." -शशांक सिंह, पलारी थाना प्रभारी