छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में कार और स्कूटी की टक्कर, हवा में 12 फीट ऊपर उछला स्कूटी सवार, बाल बाल बची जान

बलौदा बाजार में कार स्कूटी की टक्कर में एक युवक घायल हो गया है. कार और स्कूटी की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चालक 12 फीट उपर जा उछला. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Road accident in Balodabazar
बलौदाबाजार में सड़क हादसा

By

Published : Apr 8, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 6:01 PM IST

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बलौदा बाजार:बलौदा बाजार में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला बलौदा बाजार के बिलाईगढ़ से सामने आया है. यहां एक कार और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी भयानक थी कि, स्कूटी सवार 12 फीट ऊपर उछलकर जा गिरा. हादसे में स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आई है. बिलासपुर में निजी अस्पताल में स्कूटी चालक का इलाज किया जा रहा है.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा:ये पूरा वाकया घटना स्थल के पास के सीसीटीवी में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि, स्कूटी और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. स्कूटी एक ट्रक के नीचे आ गया. जबकि स्कूटी चालक उछलकर कार के ऊपर गिर गया. फुटेज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अगर स्कूटी चालक ट्रक की चपेट में आता तो उसकी जान जा सकती थी. फिलहल युवक को बिलासपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. युवक की हालत काफी गंभीर है.

यह भी पढ़ें:Raipur: आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी, आधा दर्जन से ज्यादा सटोरिए गिरफ्तार, यूपी और बिहार तक फैला जाल

बलौदा बाजार में कार और स्कूटी की टक्कर :ये घटना भटगांव के मुख्य मार्ग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरटेक के चक्कर में ये हादसा हुआ. ये हादसा शुक्रवार दोपहर 1 बजे की है. ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो चुका है. कार चालक बिलासपुर से सारंगढ़ जा रहा था. इसी दौरान कार और स्कूटी की आमने- सामने भिड़ंत हो गई. भटगांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Apr 8, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details