बलौदाबाजार :जिला अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर ने अपने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया है. ये धरना नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) बिल 2019 के विरोध में था. डॉक्टर्स की टीम ने मरीजों की समस्याओं को देखते हुए धरना खत्म करने का फैसला लिया.
डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, मेडिकल काउंसिंल के निर्देश का इंतजार
जिला अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है.
डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल
डॉक्टरों का कहना है कि 'उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वे वहीं करेंगे, जैसा करने के मेडिकल कौंसिल की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे'.
बता दें कि 'डॉक्टर्स की टीम ने इमरजेंसी समेत सभी सेवाएं रोक दी थी. इस कारण अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुई थीं. वहीं मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मरीजों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने कुछ दिन के लिए हड़ताल को खत्म कर दिया है.