छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 640 ग्राम पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी - Reservation process for sarpanch posts

जिले में 640 ग्राम पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है.

आरक्षण प्रक्रिया संपन्न

By

Published : Nov 23, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 1:22 PM IST

बलौदाबाजार :सरपंच पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने 640 ग्राम पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

आरक्षण प्रक्रिया संपन्न

उप जिला निर्वाचन अधिकारी इंदिरा देवहारी और एडिशनल सीईओ एचआर चौहान की निगरानी में 5 घंटे तक आरक्षण की प्रक्रिया चली. परिसीमन के बाद जिले में कुल 644 ग्राम पंचायतें हो गई है, इनमें से 4 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, जिसे छोड़कर बाकी सभी 640 ग्राम पंचायतों में आरक्षण किया गया. आरक्षण की प्रक्रिया उपस्थित सभी लोगों के बीच पारदर्शिता पूर्वक की गई है. आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम से हुई.

बलौदा बाजार 106 ग्राम पंचायत, भाटापारा के 91, पलारी के 103, सिमगा के 101, कसडोल के 116 और बिलाईगढ़ जनपद के 123 ग्राम पंचायतों में आरक्षण की गई. पंचायत राज अधिनियम के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और इन सब में 50 फीसदी महिला वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया.

Last Updated : Nov 23, 2019, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details