छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, बलौदाबाजार-लिमतरा सड़क की मरम्मत शुरू

बलौदाबाजार-लिमतरा सड़क की मरम्मत का काम शुरू. ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

बलौदाबाजार-लिमतरा सड़क की मरम्मत शुरू

By

Published : Jul 27, 2019, 9:07 PM IST

बलौदाबाजार: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. बलौदाबाजार से लिमतरा जाने वाली सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया. निर्माण के साल भर में ही यह सड़क लोगों के लिए परेशानी और दुर्घटना का सबब बन गई थी, जिसे ETV भारत ने प्राथमिकता से दिखाया था.

बलौदाबाजार-लिमतरा सड़क की मरम्मत का काम शुरू

घटिया गुणवत्ता और ओवरलोडिंग की वजह से सड़क में कई किलोमीटर लंबी नालीनुमा सरंचना बन गई थी.

काम जल्दी पूरा करने की दी हिदायत

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अधिक यातायात वाले इस सड़क मार्ग की मरम्मत को प्राथमिकता दी और ADB के अधिकारियों पर कड़ाई बरती. निर्देश के बाद एडीबी ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों एवं ठेकेदार को काम जल्दी पूरा करने की हिदायत भी दी.

निर्देश के बाद मरम्मत का काम शुरू

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता पी के गुप्ता ने बताया कि 'सड़क मरम्मत का काम शुरु कर दिया गया है. करीब एक साल पहले इस सड़क का लोकार्पण हुआ था. गुणवत्ता की कमी और ज्यादा ट्रैफिक दबाव के कारण सड़क पर नाली जैसी संरचना बन गई थी, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी.

ठेकेदार को जारी किया नोटिस

पी के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 'बलौदाबाज़ार-नांदघाट सड़क का निर्माण, बिलासपुर के अग्रवाल इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने किया था. कलेक्टर के निर्देश पर सड़क बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details