बलौदाबाजार: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. बलौदाबाजार से लिमतरा जाने वाली सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया. निर्माण के साल भर में ही यह सड़क लोगों के लिए परेशानी और दुर्घटना का सबब बन गई थी, जिसे ETV भारत ने प्राथमिकता से दिखाया था.
घटिया गुणवत्ता और ओवरलोडिंग की वजह से सड़क में कई किलोमीटर लंबी नालीनुमा सरंचना बन गई थी.
काम जल्दी पूरा करने की दी हिदायत
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अधिक यातायात वाले इस सड़क मार्ग की मरम्मत को प्राथमिकता दी और ADB के अधिकारियों पर कड़ाई बरती. निर्देश के बाद एडीबी ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों एवं ठेकेदार को काम जल्दी पूरा करने की हिदायत भी दी.