बलौदाबाजार:कोरोना वायरस में कुपोषण से लड़ने के लिए जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मैदान में उतर गई हैं. बच्चों के घर पहुंच बच्चों में कुपोषण से लड़ने की क्षमता विकसित करने वाले पौष्टिक आहार रेडी-टू-ईट बांट रहे हैं. कार्यकताओं घर पहुंचकर समझा रहे हैं कि कोरोना और कुपोषण के खिलाफ जारी लड़ाई में सहयोग करे. कार्यकर्ता घर-घर जाकर संदेश दे रहे है कि बच्चों को पौष्टिक आहार रेडी-टू-ईट दे और घर के बड़े बुजुर्ग बेवजह घर से बाहर ना निकलें. साथ ही घर के सभी सदस्य कोरोना वैक्सीनेशन जरूर कराएं.
जिले में 1900 आंगनबाड़ी केंद्र
जिले में अबतक 1 लाख 41 हजार को रेडी-टू-ईट बांटा जा चुका है. जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप (District Program Officer LR Kachhap) ने बताया कि जिले में 1900 आंगनबाड़ी केंद्र है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका घर-घर पहुंच कर बच्चों को रेडी-टू-ईट का वितरण कर रहे हैं. अभी तक जिले में 1 लाख 3 हजार 262 घरों में पहुंचकर 1 लाख 41 हजार 71 हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण किया गया है.