बलौदाबाजार: जिले में बीते 115 साल से रथयात्रा को धूमधाम से मनाने की प्रथा चली आ रही है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने भगवान जगन्नाथ के रथ के पहियों पर रोक लगा दिया है. सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह फैसला लिया है कि इस साल रथयात्रा नहीं निकाली जाएगी.
बता दें कि इस साल 23 जून को रथ यात्रा निकाली जानी थी. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए रथ यात्रा नहीं निकाले जाने का फैसला लिया गया है. बलौदाबाजार के भाटापारा के प्रसिद्ध लटुरिया मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह 23 जून को इस साल भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलने वाली थी . प्रमुख मार्गों से होते भगवान नगर भ्रमण करते हुए शहर के कई इलाकों से गुजरने वाले थे. लेकिन इस बार इस पर रोक लगा दी गई है. वहीं मंदिर के पुजारियों ने बताया कि परंपरा को आंशिक रूप से बचाते हुए 23 जून को रथयात्रा न निकाल कर भगवान को नहलाने और सजाने के बाद मंदिर परिसर में ही भ्रमण करा कर वापस आसन पर बैठाया जाएगा और जिन्हें भी भगवान के दर्शन करने हैं. मंदिर पहुंच कर दर्शन लाभ ले सकते हैं.