बलौदाबाजार : संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय के पिता रामजी राय का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. रामजी राय कोरोना से संक्रमित थे. इनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. उनकी मौत की पुष्टि जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने की है.
जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय के परिवार के सदस्य पीएसओ और रसोईया भी कोरोना की चपेट में हैं. चंद्र देव राय के पिता को पहले उपचार के लिए पेंड्रावन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें 18 सितंबर को रायपुर स्थित रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उनका आज निधन हो गया है.