बलौदाबाजार: राम वन गमन पथ रथ यात्रा और बाइक रैली का जिले में भव्य स्वागत किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी समेत ग्रामीण शामिल हुए. राज्य की भूपेश सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रामवन गमन पथ यात्रा और बाइक रैली का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने किया है. सुबह शिवरीनारायण होते हुए जिले के ग्राम पंचायत गिधौरी में रथ ने प्रवेश किया.
राम वन गमन पथ रथ यात्रा का बलौदाबाजार में भव्य स्वागत रामवन गमन पर्यटन रथ और बाईक रैली जिले में गिधौरी के राममंदिर से यात्रा की शुरुआत हुई. हसुवा, कटगी, सेल, छाछी, कसडोल, टेमरी, बोरसी, तुरतुरिया-ठाकुरदिया, पुटपुटा, मुढ़ीपार, बल्दाकक्षार, अवराई से होते हुए यात्रा को आगे रवाना किया गया. इस दौरान रास्ते मे आने वाले गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में रथ में विराजमान राम-लक्ष्मण-सीता के मूर्ति की पूजा अर्चना कर जगह-जगह स्वागत किया. जगह-जगह रामपाठ और कीर्तन भजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रत्येक गांव के जनप्रतिनिधि और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ सरकार का 2 साल का जश्न: चंदखुरी में राममय हुई भूपेश कैबिनेट, सिंहदेव फिर नजर आए अकेले !
संसदीय सचिव भी हुए शामिल
राम वनगमन पथ यात्रा और बाइक रैली की अगुवाई संसदीय सचिव शकुंतला साहू और चन्द्रदेव राय ने किया. दोनों नेता रथ यात्रा में गिधौरी से लेकर अवराई तक शामिल रहे. चन्द्रदेव राय ने बाइक रैली में युवाओं के हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने खुद बाइक चलाकर रैली में हिस्सा लिया. क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने राम वन गमन पथ यात्रा पर स्थापित किए गए भगवान राम, लक्ष्मण, सीता की मूर्ति की विधिवत पूजा पाठ कर जिले में स्थित लव-कुश की जन्मस्थली तुरतुरिया की पवित्र मिट्टी को राम वन गमन पथ यात्रा रथ को सौंपा. साथ ही रथ में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास महंत भी रामसेवक की तरह पूरे यात्रा में उपस्थित रहे.
यात्रा में प्रशासन की दिखी बड़ी लापरवाही
राम वनगमन पथ यात्रा का विशाल आयोजन किया गया. जिसमे प्रशासन की बड़ी चूक देखने को मिली. विशाल रैली के लिए बाइकर्स को सिर्फ टी-शर्ट का वितरण किया गया, किसी को भी मास्क-सैनिटाइजर नहीं दिया गया. पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. लेकिन इस विशाल रथ यात्रा और बाइक रैली में कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए.