छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा : अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर निकली भव्य शोभायात्रा

भाटापारा में अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली

By

Published : Aug 26, 2019, 2:07 PM IST

भाटापारा : नगर में अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होकर निकली. इसमें 80 भजन मंडली सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.

अखंड रामनाम सप्ताह के समापन पर निकली भव्य शोभायात्रा

बता दें कि जब रथ पर भगवान प्रभुराम सवार होकर निकलते हैं, तो उसके आगे सैकड़ों टोलियां रामधुनी गाते हुए चलती हैं. बाजे की थाप पर नाचते गाते माहौल भक्तिमय रहता है.

पढ़ें :बस्तरः वाह रे समाज के ठेकेदार! मौत पर इंसानियत भूल आपस में भिड़े

ये है कहानी

लोगों का कहना है कि, '80 वर्ष पूर्व क्षेत्र में जमकर अकाल पड़ा था, जिससे किसान चिंतित थे तभी एक महात्मा भाटापारा पहुंचे और सलाह दी कि एक सप्ताह अनवरत रामनाम का जाप करें, तो निश्चित ही बारिश होगी. उनकी बातों को मानते हुए क्षेत्रवासियों ने अनवरत रामनाम का भजन ' रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम' की रामधुनी से किया और जमकर बारिश हुई तभी से इस रामनाम सप्ताह का आयोजन किया जाने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details