बलौदाबाजार: रायपुर कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र और पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा ने सोमवार को जिले के तहसील मुख्यालय सिमगा का दौरा किया. उन्होंने दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूर की सकुशल घर वापसी के तमाम उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
कमिश्नर ने श्रमिक शटल के नाम से मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई बस सेवा की सराहना की है. वहीं पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा ने सभी आने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य जांच और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए.
श्रमिक शटल की व्यवस्था
जिले के बहुत से मजदूर और तीर्थ यात्री जो वापस आ रहे हैं, उन्हें चेक पॉइंट सेंटर से नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेन्टर तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है, जिसे श्रमिक शटल वाहन का नाम दिया गया है. इसमें 3 बस और एक पिकअप वाहन शामिल है.
पढ़े: जशपुर:100 एकड़ जमीन पर बनेगा मॉडल ऑर्गेनिक फार्म, कलेक्टर ने किया निरीक्षण