बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायतों को ओडीएफ तो घोषित कर दिया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. मामला ग्राम पंचायत जोरा का है, जहां शौचालय का निर्माण तो किया गया था, लेकिन वह बिना उपयोग किए ही गिर गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि बिना बुनियाद के ही शौचालय का निर्माण कर दिया गया, जिसकी वजह से वह बिना इस्तेमाल के ही गिर गया. ग्रामीणों ने बताया कि गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत उन्होंने सरपंच और सचिव से भी की थी, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी. ग्रामीणों ने कहा कि बनने के कुछ दिनों बाद शौचालय की ईंट और दरवाजा गिर गया.
ग्राम पंचायत जोरा के सरपंच और सचिव ने 26 नवंबर 2017 को ही गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया. लेकिन शौचालय का निर्माण अब भी अधूरा पड़ा है, जोरा में बने लगभग सभी शौचालय सरपंच की देख-रेख में बनाए गए हैं, जो उपयोग के लायक नहीं हैं. ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. जब पूरे मामले को लेकर पंचायत सचिव जयराम पटेल से जनकारी मांगी गई, तो सचिव भी शौचालय निर्माण का सही आंकड़ा नहीं बता पाए.