छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग ने किया फोटो प्रदर्शनी का आयोजन - छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग

भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर कसडोल विकासखंड मुख्यालय में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.प्रर्दशनी में राज्य सरकार प्रमुख उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया है.

Public relations department organized photo exhibition
फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Dec 26, 2020, 1:23 AM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर कसडोल विकासखंड मुख्यालय में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रर्दशनी में राज्य सरकार की पिछले दो साल की प्रमुख उपलब्धियों को रंगीन और सुंदर छायाचित्रों के साथ प्रदर्शित किया गया है. कसडोल में पुराने थाने के पास साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क विभाग ने इस एक दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया.

फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

कसडोल के प्रदर्शनी स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जहां लोगों ने बड़ी दिलचस्पी के साथ चित्रों का अवलोकन किया और प्रदेश में हो रही गतिविधियों की जानकारी ली. लोगों ने इस आयोजन को खूब सराहा. जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी सुशील चंद्र पैकरा और राजू सिन्हा ने लोगों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया. साथ ही राज्य के विकास गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया.

पढ़ें:सूरजपुर: राज्य सरकार के 2 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए फोटो प्रदर्शनी

सरकार की योजनाओं से खुश हैं किसान

फोटो प्रदर्शनी देखने आए ग्रामीण केशव साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय में सरकार 2500 रुपये में धान खरीदी कर रही है, यह सबसे बड़ा किसान हितैषी निर्णय है. खेती अब फायदे का धंधा हो गया है. उन्होंने बताया कि धान बेचने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है.

फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

सरकार की योजनाओं की जानकारी

फोटो प्रदर्शनी में छत्तीगसढ़ शासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, 23 नए तहसीलों का गठन, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदुपत्ता संग्रहण, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनाएं, परम्परागत निवासियों को न्याय, छोटे भू-खंडों की खरीदी-बिक्री शुरू, लाॅकडाउन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि योजनाओं और उससे राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी समाहित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details