बलौदाबाजार:इमामी सीमेंट संयंत्र विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जनसुनवाई हुई. जनसुनवाई मंडल के अधिकारियों, अपर कलेक्टर, SDM, SDOP की उपस्थिति में ग्राम ढनढनी में हुई.
ग्राम ढनढनी में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रवक्ताओं ने पर्यावरण के अहम मुद्दे को छोड़ सिर्फ बेरोजगारी, जमीन खरीदी और स्थानीय मुद्दों पर बातचीत की. कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास के लिए संयंत्र के विस्तार का समर्थन किया. वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महासचिव द्वारा पर्यावरण संबंधी आपत्ति दर्ज कराया. पूर्व में पर्यावरण की आपत्तियों से निराकरण तक नवीन संयंत्र की स्थापना के लिए अनुमति नहीं दिए जाने का अनुरोध किया.
बढ़ेगी उत्पादन क्षमता
ग्राम ढनढनी में संयंत्र का विस्तार किया जाएगा, जिसमें संयंत्र की क्लिंकर उत्पादन क्षमता 3.2 टन से बढ़कर 5.5 टन प्रतिवर्ष कैपटिव पॉवर किया जाएगा. सीमेंट उत्पादन क्षमता 3 मीटर बढ़ाकर 5 मीटर प्रतिवर्ष, कैपटिव पॉवर प्लांट 30 मेगावाट से 45 मेगावाट, एचपी 15 से 27 मेगावाट के साथ प्रस्तावित स्टैंड बाय बायलर औसतन प्रति घंटे होंगे.
पढ़े:VIDEO: सुपेबेड़ा में हो रही मौतों पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताई चौंकाने वाली बातें
स्थानीय मुद्दों पर जताई आपत्ति
विधायक प्रमोद शर्मा ने बाहरी व्यक्ति और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की, तो वही सांसद छाया वर्मा ने किसानों एवं औद्योगिक नीति में अपना विचार रखा और आपत्ति दर्ज कराई. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र ने स्वास्थ्य और शिक्षा एवं स्थानीय मुद्दे पर जोर देते हुए आपत्ति जताई. एक-दो जनप्रतिनिधियों को छोड़कर सभी ने स्थानीय मुद्दों पर आपत्ति दर्ज कराई. सिर्फ एक दो लोगों ने ही पर्यावरण के मुद्दे पर जोर दिया.