बलौदाबाजार:जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 की धान खरीदी के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है. जिसके तहत प्रथम चरण में किसानों के पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी. इस संबध में सोमवार को कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिला पंचायत सभागार में दो पालियों में जिले के राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान कलेक्टर ने बताया किसानों का पंजीयन 17 अगस्त से 31अक्टूबर 2020 तक चलेगा. वे किसान जो पिछले खरीफ वर्ष 2019-20 में धान खरीदी के लिए पंजीयन कराए थे. उन्हें वापस समिति में आकर पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी. वह साफ्टवेयर के माध्यम से कैरी फॉरवर्ड हो जाएगा. यदि रकबे में किसी भी तरह बदलाव हुआ है, तो वह किसान अपना आवेदन समिति के माध्यम से जमा कर सकते हैं, जो इस साल ऑनलाइन फार्म के माध्यम से जमा होगा और इसकी अनुमति तहसीलदार के माध्यम से प्राप्त होगी.
25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह
उसी तरह यदि कोई किसान साल 2019-20 में पंजीयन नहीं करवाया था, लेकिन इस साल धान विक्रय करने के इच्छुक है. ऐसे नए किसानों का पंजीयन तहसील माड्यूल के माध्यम से तहसीलदार करेगा. कलेक्टर ने जिले के सभी किसानों से कहा है कि असुविधा से बचने के लिए नए और रकबे में संशोधन कराने वाले किसान 25 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधार किया जा सके. इसके लिए प्रत्येक गांव-गांव में मुनादी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए हैं.