बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के तौलिडीह गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 7 महीने के गर्भवती महिला को उसके ही सास और ससुर ने मिट्टी का तेल डाल का आग लगा दिया था. 90 प्रतिशत तक जल चुकी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
सास और ससुर पर लगाया आरोप
जिले के तौलिडीह में पीड़िता घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसी मिली थी. 90 प्रतिशत तक आग में झुलसी महिला को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया था. इस दौरान पुलिस ने महिला से स्टेटमेंट लिया था जिसमें उसने अपने सास और ससुर पर मिट्टी तेल डाल कर जलाने की बात कही थी.