बलौदाबाजार:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण, मजदूरों की दर्दभरी तस्वीरों के बीच कुछ खबरें चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही हैं. जिले के पलारी विकासखंड में मंगलवार को कोविड अस्पताल में महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के जन्म के बाद हॉस्पिटल और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खुश नजर आए. जिला के कोविड हॉस्पिटल में जन्मी ये पहली बच्ची है.
महाराष्ट्र नागपुर में काम करता है पूरा परिवार
परिवार के साथ 12 मई को महाराष्ट्र से लौटी है. महिला ने बताया कि पूरा परिवार हाल के दिनों में ही 12 मई को नागपुर महाराष्ट्र से लौटी है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन दौरान ने उन्हें बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से वे अपने गांव लौट पड़े. महिला ने बताया कि उसका परिवार वहां पाइप लाइन और नल फिट करने का काम करता था. प्रसूता ने बताया कि वे सभी नागपुर से राजनादगांव होते हुए रायपुर तक ट्रक से आए थे. जिसके बाद रायपुर से अपने गांव एक ऑटो से पहुंचे थे. जिला के बॉर्डर पर स्थित खरतोरा नाका में उन सभी का परीक्षण किया गया था. उसके बाद गांव के ही प्राथमिक स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. ग्राम पंचायत के माध्यम से सूखा राशन भी दिया गया है.
डॉक्टर्स और नर्स ने की डिलेवरी