बलौदाबाजारः भाटापारा थाना अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने खाताधारक से ब्लैंक विड्राल फार्म पर धोखे से हस्ताक्षर करवा कर खाते से बड़ी रकम निकाल ली.
बलौदाबाजार में पोस्ट ऑफिस एजेंड ने खाताधारक से किया धोखाधड़ी आरोपी संतोष शर्मा पोस्ट ऑफिस में एजेंड का काम करता है. उस पर पीड़ित से विड्राल फॉर्म पर धोखे से हस्ताक्षर करवा कर एसबीआई के खाते और भाटापारा उप-डाकघर के पोस्ट ऑफिस से अलग-अलग तारीखों में रकम निकालने का आरोप है.
पढ़ेः-खबर का असर : 15 दिन बाद गांव में आई बिजली, ग्रामीणों ने कहा- Thank You ETV भारत
आरोपी संतोष शर्मा ने 2017 में पीड़ित वीरेंद्र शर्मा से ब्लैंक विड्राल फॉर्म में हस्ताक्षर लिया था और उसके खाते से 5 लाख 37 हजार 605 रुपए की रकम निकाल लिया.
पढ़ेः-VIDEO: तेंदुए के शावकों की कर रहे थे तस्करी, दो गिरफ्तार
पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है. इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 460, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.