छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, एक पुलिसवाले की मौत - सड़क हादसे में पुलिसवाले की मौत

बलौदाबाजार के गिधौरी क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में पुलिसवाले की मौके पर ही मौत हो गई है.

Policeman dies in a road accident
सड़क हादसे में पुलिसवाले की मौत

By

Published : Feb 20, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:21 PM IST

बलौदाबाजार: गिधौरी से रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार पुलिस आरक्षक को टक्कर मार दी. पुलिस वाले की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस आरक्षक थाना राजदेवरी में तैनात था.

बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा

बस और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. बाइक बस के चक्के में जा फंसी. टक्कर के बाद बस 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. बस में 6 लोग सवार थे. यात्रियों को चोटें आई है. जिसमें से 4 लोगों को इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. कसडोल पुलिस और गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

शादी से लौट रही मां-बेटी सड़क हादसे का शिकार, मां की मौत

गिधौरी थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस आरक्षक का नाम उमाशंकर साहू है, जो थाना राजदेवरी में पदस्थ था. दुर्घटना मुख्य मार्ग में होने के कारण आधे घंटे तक आवागमन भी बाधित रहा. लेकिन कुछ देर में जाम खत्म हो गया. मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details