बलौदा बाजार: जिले में 26 तारीख की रात घटी मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को 31 घंटे बीत गए हैं लेकिन पुलिस अभी भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि अब भी पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा भी कर रही है.
बलौदा बाजार दुष्कर्म मामलाः दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली - शिवरीनारायण थाना
बलौदा बाजार जिले में 26 तारीख की रात हुए अपहरण कर दुष्कर्म मामले में अब तक आरोपी का पता नहीं लगा पाया है. बता दें कि घटना को 31 घंटे बीत गए हैं.
31 घंटे बीतने के बाद पुलिस को सिर्फ अब तक यह पता चल पाया है कि घटना ट्रक के सहारे अंजाम दिया गया है और पुलिस के अनुसार ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ट्रक चालक है. फिलहाल पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. वहीं पुलिस ने पीड़िता के घर पर कैंप लगाया है और लगातार संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि गिधौरी थाने के नवापारा गांव में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद पीड़िता को शिवरीनारायण थाने के मुड़पार गांव में फेंक दिया गया था.