बलौदा बाजार : होली का त्योहार आपसी भाईचारे और उत्साह के साथ मनाया जाए, जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि होली रंगों का त्योहार है, इसे आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए.
होलिका दहन करते समय आबादी रोड किनारे बिजली तार इत्यादि संवेदनशील जगह को ध्यान में रखते हुए होलिका का दहन किया जाए. होलिका दहन के लिए किसी प्रकार का हरा पेड़ घरेलू इमारती लकड़ी किसी सार्वजनिक संपत्ति को इस्तेमाल ना करें. हवाई होली दहन और होली के लिए किसी भी प्रकार से यातायात अवरुद्ध ना करें. साथ ही डीजे का उपयोग तय समय पर ही करें.