छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी के 52 मोबाइल को रिकवर कर पुलिस ने उनके मालिकों को लौटाया - साइबर टीम

जिले में सालभर में चोरी हुए मोबाइल को पुलिस की साइबर टीम ने रिकवर किया है. मंगलवार को SP ने रिकवर किए गए मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया है.

Police recovered mobile in Balodabazar
पुलिस ने रिकवर किया मोबाइल

By

Published : Jan 7, 2020, 5:52 PM IST

बलौदाबाजार: पिछले एक साल में जिले के अलग-अलग थानों में मोबाइल गुमने और चोरी होने की रिपोर्ट के आधार पर SP ने टीम बनाकर 10 दिनों तक एक अभियान चलाया. जिसमें 52 मोबाइल रिकवर किए गए हैं. रिकवर हुए मोबाइल को SP कार्यलय में उनके मालिकों को सौंप दिया गया है. वहीं 6 पुलिसकर्मियों की टीम ने इस कार्य में अहम भूमिका निभाई. जिसके सभी सदस्यों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

SP नीथू कमल के निर्देशन में सायबर सेल की टेक्निकल टीम ने जिले में मोबाइल रिकवर करने के लिए विशेष अभियान चलाया था. टीम ने पिछले 10 दिनों में खोजबीन कर अलग-अलग मोबाइल कंपनी के 52 मोबाइल रिकवर किए. टीम ने पिछले एक साल में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट पर सारे मोबाइल रिकवर किए हैं.

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
SP ने सभी मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया. इस दौरान SP ने टीम में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया. SP ने जनसाधारण से ना केवल मोबाइल गुमने बल्कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details