भाटापारा/बलौदाबाजार : चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने शक के आधार पर एक घर में छापामार कार्रवाई की और मौके से 32 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. आशंका जताई जा रही है कि ये ब्रांडेड शराब चुनाव के दौरान बांटने के लिए लाई गई है.
भाटापारा : पुलिस ने घर में मारा छापा, 3 लाख की ब्रांडेड शराब जब्त - आबकारी के तहत कार्रवाई
पुलिस ने भाटापारा के एक घर में छापा मार मौके से 32 पेटी शराब बरामद की है.
पुलिस की छापेमार कार्रवाई
भाटापारा थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भाटापारा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के एक घर में छापा मारा. इस दौरान वहां से हरियाणा से लाई गई 32 पेटी ब्रांडेड शराब मिली, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Dec 13, 2019, 11:49 PM IST