छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रक्षित निरीक्षक को पद से हटाने की मांग पर पुलिसकर्मियों ने खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप - बलौदाबाजार न्यूज अपडेट

पुलिसकर्मियों ने रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पर्चे बांटे है. इसमें उन्होंने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से रक्षित निरीक्षक को हटाने की मांग की है.

रक्षित आपक्षी केंद्र

By

Published : Sep 17, 2019, 1:59 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो के खिलाफ पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा खोला है. पुलिसकर्मियों ने हेमंत टोप्पो पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पर्चे बांटे है. इसमें उन्होंने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से रक्षित निरीक्षक को हटाने की मांग की है.

पुलिसकर्मियों ने पर्चे में लिखा है कि हमें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. इस बारे में पहले भी गुप्त कार्रवाई की गई है, लेकिन रक्षित निरीक्षक के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने लिखा है कि रक्षित निरीक्षक रोज किसी न किसी नए तरीके से उन्हें प्रताड़ित करते हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोई न कोई अप्रिय घटना घट सकती है.

बता दें कि इससे पहले भी जिले में पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर एक सिपाही ने खुद को आग लगा ली थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details