बलौदा बाजारः शराब की अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त है. सिमगा पुलिस ने मंगलवार को एक कार को जब्त किया है. जिसके जरिए शराब की अवैध तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने इस कार से 16 पेटी शराब बरामद की है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 72 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस को लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद उसने कार्रवाई की और जांच के बाद शराब को जब्त किया गया.
बलौदाबाजार: शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, 16 पेटी अवैध शराब जब्त - 16 पेटी अवैध शराब जब्त
सिमगा पुलिस ने पेट्रोलिंग अभियान चलाकर एक कार से 16 पेटी शराब जब्त किया है. आरोपी कार के जरिए शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस की कार्रवाई के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए जिले में सघन चेकिंग अभियान जारी कर रखा है. पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग से इस कार्रवाई में उसे सफलता मिली.
16 पेटी अवैध शराब जब्त
सिमगा थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन की सूचना मुखबिर से मिली थी. सूचना के मुताबिक शराब मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी. इस पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने फौरन सघनता से जांच शुरू की. इस दौरान एक कार पर शक होने से उसकी घेराबंदी की गई. कार ड्राइवर ने आनन-फानन में कार को रोड के किनारे अंधेरे में खड़ा किया और मौके से भाग निकला. उन्होंने बताया कि कार की जांच में पुलिस को डिक्की से 16 पेटी अवैध शराब मिली.