बलौदाबाजार: जिले के लवन चौकी के अहिल्दा गांव में एक महिला की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद से ही महिला का पति फरार है, पुलिस उस पर हत्या का संदेह जता रही है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार महेश्वरी साहू और उसके पति कमल साहू अहिल्दा स्थित अपने पुराने घर रहते थे. वहीं से महिला महिला लहूलुहान अवस्था में मिली. उसी अवस्था में परिजन महिला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद से ही महिला का पति फरार बताया जा रहा है.
प्रेम प्रसंग का मामला