छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: पत्नी की हत्या, प्रेमी पर वार, आरोपी पति फरार - police

लवन चौकी के अहिल्दा गांव में एक महिला की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला की हत्या

By

Published : Jul 19, 2019, 10:19 AM IST

बलौदाबाजार: जिले के लवन चौकी के अहिल्दा गांव में एक महिला की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद से ही महिला का पति फरार है, पुलिस उस पर हत्या का संदेह जता रही है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार महेश्वरी साहू और उसके पति कमल साहू अहिल्दा स्थित अपने पुराने घर रहते थे. वहीं से महिला महिला लहूलुहान अवस्था में मिली. उसी अवस्था में परिजन महिला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना के बाद से ही महिला का पति फरार बताया जा रहा है.

प्रेम प्रसंग का मामला

इधर घटना से पहले अहिल्दा के उचित मूल्य दुकान के चपरासी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाठी से वार कर दिया. इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई है. उसका इलाज रायपुर में चल रहा है.

पढ़ें- 'ससुराल सिमर का' फेम चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह का सड़क हादसे में निधन

गांववालों का कहना है कि महिला और घायल चपरासी के बीच में प्रेम प्रसंग होने की संभावना है और दोनों घटना को अंजाम देने वाला महिला का पति कमल हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details