बलौदा बाजार: जिला पुलिस विभाग द्वारा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस महानिरीक्षक ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के निर्देश दिए हैं. प्रतियोगिता में करीब 200 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं.
बलौदा बाजार: पुलिस विभाग में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
बलौदाबाजार में पुलिस विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन का किया गया है.
पुलिस विभाग के खिलाड़ी
बता दें, प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों की नाम की सूची पुलिस महानिरीक्षक को प्रस्तुत किया जाएगा. इन प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
इन खेलों कि किया गया है आयोजन
जिला पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने बताया कि 'यह खेल प्रतियोगिता तीन दिवसीय है, जिसमें कबड्डी, वालीबॉल, बैडमिन्टन, शतरंज, फुटबॉल जैसे अनेक प्रकार के खेल का आयोजन किया गया है'.