छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: पूर्व सरपंच ने उजाड़ा घरौंदा, पुलिस ने 9 लोगों पर कसा शिकंजा - baloda bazar

कसडोल थाने के पीसीद गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले नवनिर्मित मकान को दबंगों ने तोड़ दिया था. जिसके बाद पूर्व सरपंच समेत 7 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.

कसडोल थाना

By

Published : Jul 23, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 11:01 PM IST

बलौदाबाजार:कसडोल थाने के पीसीद गांव में बीते दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाए घर को तोड़े जाने के आरोप में सरंपच को जेल भेज दिया. इस मामले में कसडोल पुलिस ने मंगलवार को पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश साहू समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

पूर्व सरपंच ने उजाड़ा घरौंदा, पुलिस ने 9 लोगों पर कसा शिकंजा
पीसीद गांव के रहने वाले सुशील पटेल और उसकी पत्नी सुनीता पटेल को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बना कर दिया गया था.

पूर्व सरपंच पर घर तोड़ने का आरोप
लेकिन ये बात गांव के पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश साहू और उसके परिवार को नगवार गुजरी. इसके बाद पूर्व सरपंच और उसके परिवार के करीब 9 सदस्य सब्बल, हथोड़े लेकर पहुंचे और सुशील के घर को तोड़ दिया.

पढ़ें- गड़बड़ी मिली तो किसी को नहीं बख्शेंगे: टीएस सिंहदेव

पुलिस की गिरफ्त में 9 आरोपी
जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक घर उजड़ चुका था. जिसके बाद कसडोल पुलिस ने आरोपी पूर्व सरपंच सूर्य प्रकाश समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 महिलाएं भी शामिल है सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

Last Updated : Jul 23, 2019, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details