बलौदाबाजार:कसडोल थाने के पीसीद गांव में बीते दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाए घर को तोड़े जाने के आरोप में सरंपच को जेल भेज दिया. इस मामले में कसडोल पुलिस ने मंगलवार को पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश साहू समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.
पूर्व सरपंच पर घर तोड़ने का आरोप
लेकिन ये बात गांव के पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश साहू और उसके परिवार को नगवार गुजरी. इसके बाद पूर्व सरपंच और उसके परिवार के करीब 9 सदस्य सब्बल, हथोड़े लेकर पहुंचे और सुशील के घर को तोड़ दिया.