बलौदाबाजार: भाटापारा के व्यवहार न्यायालय के जब्ती मालखाने से 22 मोबाइल, 3 टैबलेट, 3 एलईडी और 40 देशी शराब की बोतल साफ करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. मामले में कोर्ट के चपरासी का बेटा ही चोरी का मास्टर माइंड है.
जब्ती मालखाने में चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने 20 फीट की दीवार पर बांस रखकर न्यायालय के मालखाने की दीवार की खिड़की में बांस का दूसरा कोना फंसाया और बांस पर ही चलकर मालखाने में घुस गए. वहां पर रखे मोबाइल, टैबलेट, एलईडी के साथ शराब भी उड़ा ले गए.
पढ़ें :बलौदाबाजार में तेजी से लापता हो रहे बच्चे, सालभर में 105 पर पहुंचा आंकड़ा
दूसरे दिन एक व्यक्ति अपने बैग में मोबाइल रखकर बेचने की फिराक में था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने बताया कि चोरी का मुख्य आरोपी भाटापारा कोर्ट के ही चपरासी का बेटा है. उसी ने ही चोरी की पूरी प्लॉनिंग बनाई. उसने अपने साथ आरोपी गौरीशंकर, आशीष वर्मा, अनूप कुमार, शालिक यादव को मिलाकर कुल 5 लोगों की टीम बनाकर वारदात को अंजाम दिया.