बलौदा बाजार: जिले में पीएम जनमन योजना का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान पीएम मोदी लोगों से वर्चुअल जुड़े. कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए. यहां उन्होंने विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों को प्रमाण पत्र बांटा. दरअसल, पीवीजीटी के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना की शुरुआत की गई है. योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम जनमन के हितग्राहियों से चर्चा किए.
लोगों को योजनाओं के लाभ का दिया आश्वासन: कसडोल नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सभागार में सोमवार को पीएम जनमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद पीएम जनमन के तहत विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटा गया. मेगा इवेंट में पीवीटीजी समूहों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं-टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड आजीविका के साधनों के बारे में जानकारी दी गई. हितग्राहियों को पक्के आवास के साथ ही विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित किए जाने का आश्वासन दिया गया.