छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस जिले में कोरोना संक्रमण काल के बाद पहली बार आयोजित होगा प्लेसमेंट कैंप - बलौदाबाजार में रोजगार के अवसर

कोरोना और लॉकडाउन के बाद अब बलौदाबाजार के लोगों के लिए खुशखबरी है. जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

Placement camp will be organized in Balodabazar
कोरोना संक्रमण काल के बाद पहली बार आयोजित होगा प्लेसमेंट कैंप

By

Published : Mar 4, 2021, 5:17 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में कोरोना के संक्रमण के बाद इस साल का पहला प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. 9 मार्च को रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में इसका आयोजन होगा. प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन सुबह 11 से 3 बजे तक होगा. जिले में यह प्लेसमेंट निजी कंपनियों के लिए किया जाएगा. जिससे जिले के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

निजी क्षेत्र में भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप

जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत ने बताया की निजी क्षेत्र में भर्ती के लिए इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्लेसमेन्ट कैम्प में SBI लाइफ इन्श्योरेंस बलौदाबाजार की तरफ से यूनिट मैनेजर के 3 और अभिकर्ता जीवन मित्र के 20 पदों की भर्ती होगी. जिसके लिए योग्यता 10वीं, 12वीं और स्नातक पास होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार का उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए. SBI लाइफ इन्श्योरेंस के लिए वेतन करीब 18 हजार रुपये और अन्य भत्ते दिए जाएंगे.

कोरबा: NTPC में तकनीकी खराबी के कारण 50 फीसदी तक गिरा प्रोडक्शन

इसके अलावा मानव मोटर्स बलौदाबाजार की तरफ से सेल्समेन के 5, मैकेनिक के 4 पदों की भर्ती होगी. जिसके लिए योग्यता 12वीं, स्नातक, आईटीआई और डीसीए पास होने वाले सभी प्रतिभगी भाग ले सकते है. उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए, जिसके लिए वेतन 6 हजार रुपये दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी का कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार- भाटापारा जिला होगा. इच्छुक आवेदक पूरे प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार कार्यालय परिसर में उपस्थित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details