बलौदाबाजार : जोगी कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक जेसीसीजे के कई नेता पार्टी छोड़ कांग्रेस में प्रवेश ले रहे हैं. इसी कड़ी में जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश बंजारे ने जेसीसीजे का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया थे, जिस पर कसडोल ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है.
योगेश बंजारे के कांग्रेस में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, नपा अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - योगेश बंजारे पर कई गंभीर आरोप
योगेश बंजारे ने जेसीसीजे का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया थे इस पर कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. इस पर उन्होने योगेश बंजारे पर कई गंभीर आरोप लगाए है.
इस विरोध को लेकर विधायक शकुंतला साहू के समक्ष कांग्रेस कार्यालय में बैठक रखी गई है, जिसमें कार्यकताओं में भारी गुस्सा साफतौर पर देखा जा सकता है. बता दें कि योगेश बंजारे ने मंत्री शिव डहरिया के समक्ष शुक्रवार को कांग्रेस प्रवेश किया था.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये मौका परस्त लोग हैं. नगर पालिका अध्यक्ष योगेश बंजारे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगेश बंजारे खुद को बचाने के लिए पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं.