बलौदा बाजार: खैंदा गांव के लोगों ने सीमेंट कंपनी और पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर सड़क मरम्मत नहीं कराने का आरोप लगाया है, वहीं सीमेंट कंपनी पर सड़क खराब करने का आरोप है. जबकि मामले में दोनों ने अपनी गलती न बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है.
जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान ग्रामीण बताते हैं, आदर्श गांव खैंदा में दिन रात भारी गाड़ियों के चलने से सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. सड़क जर्जर होने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. गड्ढों के कारण आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.
कंपनी औरपीडब्ल्यूडीझाड़ रहे पल्ला
ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क होने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित होता है, वहीं बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. ग्रामीणों की शिकायत पर कंपनी और कलेक्टर ने कोई कदम नहीं उठाया. ग्रामीणों ने कहा कि, जर्जर सड़क की शिकायत पीडब्ल्यूडी से भी की गई है, लेकिन सीमेंट कंपनी के साथ पीडब्ल्यूडी ने भी पल्ला झाड़ लिया.
पढ़े:जूनियर जोगी की गिरफ्तारी पर पत्नी ऋचा ने कहा- 'प्रदेश में चल रही दहशत की राजनीति'
ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
इधर, जर्जर सड़क को देख ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के साथ सीमेंट कंपनी और कलेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर जल्द समास्याओं का निराकरण नहीं होता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.