छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में फिर हड़ताल पर राजस्व निरीक्षक और पटवारी, प्रभावित हो रहे कार्य - बलौदाबाजार

बलौदाबाजार में पटवारी और राजस्व निरीक्षक के निलंबन के खिलाफ संघ फिर हड़ताल पर है.

पटवारी और राजस्व निरीक्षक के निलंबन के खिलाफ संघ फिर हड़ताल पर

By

Published : Aug 28, 2019, 11:41 AM IST

बलौदाबाजार : गिरदावरी में लापरवाही के मामले में कलेक्टर ने 22 अगस्त को दो पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया था. इसके विरोध में सोमवार को जिला राजस्व निरीक्षक और पटवारी संघ सड़क पर उतर थे. संघ के सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपर कलेक्टर को निलंबन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था, लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पटवारी संघ फिर हड़ताल पर हैं.

बलौदाबाजार में फिर हड़ताल पर राजस्व निरीक्षक और पटवारी

जिले में राजस्व का कार्य ठप

ज्ञापन सौंपते हुए जिला राजस्व निरीक्षक और पटवारी संघ ने कहा था कि अगर निलंबन वापस नहीं लिया गया, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. कार्रवाई नहीं होने पर संघ फिर हड़ताल पर है. हड़ताल से जिले में राजस्व का कार्य प्रभावित हो रहा है.

पढ़ें :EXCLUSIVE: 'भूपेश बघेल कौन होते हैं मुझे आदिवासी न मानने वाले, फिर खर्चा कराएंगे'

लापरवाही के चलते किया निलंबित

बता दें कि कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कसडोल तहसील के राजस्व निरीक्षक रमाकांत कैवर्त्य, पटवारी बम्हनी राजेश ठाकुर और बिलाईगढ़ तहसील मड़कडी के पटवारी बसन्त महंत को लापरवाही के चलते निलंबित किया था. वहीं बिलाईगढ़ और कसडोल तहसीलदार को भी मॉनिटरिंग नहीं करने पर शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details